आगरा, सितम्बर 1 -- जनपद में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक महिला झुलस गई। सहावर क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली की चपेटमें आकर दो भैंस की भी मौत हो गई। सिढ़पुरा के गांव नगला परसी में स्थित घर के आंगन में लगे नल में आचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। घर में खाना बना रही महिला भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई। परिजनों ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घर का लेंटर भी बिजली की वजह से क्षतिग्रस्त हुआ है। सहावर के गांव मुजफ्फर नगर में गत शनिवार को राजकुमार के पशुओं के बांधने के घेर में बिजली गिरी। बिजली की चपेट में आकर उनकी एक भैंस व एक पड्ढा की मौके पर ही मर गए। राजकुमार ने पशुओं की मौत की सूचना तहसील में राजस्व अधिकारियों को दी है। राजस्व विभाग की टीम क्षति का आकलन कर रिपोर्ट एस...