मुरादाबाद, जून 22 -- मौसम का बिगड़ा मिजाज रविवार को छजलैट के गांव निवासी किसान के परिवार पर आफत बनकर टूटा। यहां गांव मानपुर मुजफ्फरपुर में खेत से बैलगाड़ी में पशुओं का चारा लेकर लौट रहे परिवार पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा और दो देवरानी गंभीर रूप से झुलस गईं। तीनों का सिविल लाइंस क्षेत्र के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना में बैलगाड़ी में लगे बैल की भी मौत हो गई। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मानपुर मुजफ्फरपुर निवासी अफसर अली किसान हैं। रविवार सुबह उनकी पत्नी सलमा(45) अपने बड़े बेटे आरिफ और दो देवरानी साबरी पत्नी जालम और शबाना पत्नी गफ्फार के साथ खेत पर पशुओं का चारा लेने गई थी। बताया गया कि सुबह करीब 11 बजे चारों खेत से पशुओं का चारा बैलगाड़ी में लादकर घर की ओर लौट रहे थे, उसी दौरान ...