गाजीपुर, जून 15 -- गहमर। रविवार की दोपहर बाद बादलों की तेज गर्जना के साथ तेज हवा शुरू हो गई। कुछ देर बाद हल्की बारिश भी क्षेत्र में होने लगी। एक ओर यह बारिश से जहां किसानों के धान की नर्सरी के लिए संजीवनी बन कर आई, वहीं भयंकर गर्मी से आमजन को कुछ राहत मिली। आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट की चपेट में स्थानीय गांव के मधुकर राय पट्टी के स्व. अंजेश सिंह का मकान आ गया। अंजेश सिंह के रिहायशी मकान की बाहरी दीवार बिजली गिरने से दरार पड़ गई। संयोग अच्छा था कि घर के सारे सदस्य घर के अंदर थे, नहीं तो बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...