अयोध्या, सितम्बर 3 -- रौजागांव। पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरौडा मजरे मोमिनाबाद में रात में तेज हवा व गरज चमक के साथ भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली सुफियान पुत्र स्व. मो. इरशाद के मकान के बाहर के हिस्से पर गिर गई। बादल की गरज से बिजली गिरने से छत के बाहर का आरसीसी छज्जा व बगल बना शौचालय की दीवाल टूटकर गिर गया। क्षतिग्रस्त छज्जे का एक बड़ा टुकड़ा सो रहे सोनू उर्फ गोली और उनकी मां के ऊपर गिरा गया, हालांकि किसी कोचोट नहीं आई। घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए। पीड़ित परिजन ने सूचना रुदौली तहसील प्रशासन को दे दी है। लेखपाल कुलदीप सिंह ने मौके की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...