हरदोई, अक्टूबर 1 -- हरपालपुर। अरवल थाना क्षेत्र के पूराअत्ता गांव में करीब दो दशक पूर्व बनाया गया बाबा नीम करौली का मंदिर है। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली मंदिर के शिखर के ऊपर गिरी। जिससे मंदिर का ऊपरी भाग का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। मंदिर के पुजारी सुधीर कश्यप ने बताया हादसे के दौरान मंदिर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर का लगभग पांच कुन्टल बजनी शिखर का हिस्सा टूटकर जमीन में गिर गया है। मंदिर भवन में भी काफी नुकसान हुआ है। मंदिर में स्थापित बाबा नीम करोली, दुर्गा माता,शिवलिंग आदि मूर्तियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...