सीवान, मई 24 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के दियारे में शुक्रवार की दोपहर में भारी बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक चरवाहा की मौत हो गई। जब यह घटना हुई गांव के अन्य चरवाहे भी उसके साथ ही थे। सभी अपने-अपने पशुओं को लेकर गए हुए। इसी बीच दोपहर करीब ढाई बजे आकाशीय बिजली प्रवीण यादव के शरीर पर गिर गई। इस घटना के तुरंत बाद दियारे में मवेशी चराने गए साथी चरवाहों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और युवक को लेकर रेफरल अस्पताल लाए। लेकिन, यहां आने पर चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। राजपुर के लोगों ने बताया कि कि 4 से 5 आकाशीय बिजली दियारा क्षेत्र में गिरी। इसमें 1 बिजली प्रवीण यादव के बिल्कुल करीब गिरी और उसकी जान ले ली। बताया जा रहा है बारिश से बचने के लिए प्रवीण पेड़ के नीचे था। साथी चरवाहा भ...