गंगापार, सितम्बर 30 -- लालगोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लाल बाबा का पूरा स्थित जमील हसन इंटर कॉलेज के पीछे स्थित एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे पेड़ क्षतिग्रस्त हो गया। मंगलवार सुबह से ही मौसम ने करवट बदला और बूंदाबांदी के साथ तेज बारिश प्रारंभ हो गई। इसी बीच आसमान से गड़गड़ाहट की आवाज व बिजली की चमक निकली। बारिश बंद हुई तो पता चला कि पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी है। पेड़ के पास लोगों की भीड़ जुटी रही। हालांकि पूरे दिन मौसम में उतार चढ़ाव लगा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...