पीलीभीत, सितम्बर 1 -- बरखेड़ा। रविवार सुबह हुई तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली के कौंधने और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बाइक से जा रहे पेट्रोल पंप के सेल्समैन के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना बरखेड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। थाना गजरौला क्षेत्र के गांव अमखेड़ा निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय रमेश सिंह यादव थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव शहपुरा में स्थित पेट्रोल पंप पर सेल्समैन था। शनिवार रात को वह ड्यूटी करने के बाद रविवार सुबह 8 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहा था। तभी पेट्रोल पंप के निकट ही अचानक उसपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया और सड़क पर ही तड़पने लगा। चंद मिनटों बाद ही वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। आसपास के लोगों ने देखा ...