लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- अचानक बदले मौसम और हुई बारिश आकाशीय बिजली गिरने से दो भेंसों की मौत हो गयी। भीरा थाना क्षेत्र के राजगढ़ निवासी भजन सिंह ने बताया उनकी भैंसे घर के बाहर बंधी थी शुक्रवार देर शाम बदले मौसम से हुई बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से उनकी भैंसों की मौत हो गई। पीड़ित भजन सिंह का कहना है कि दुधारू भैंसों से उनका दूध बेचकर घर को चलाता था। भैंसों की मौत से उसको रोजी-रोटी के लाले पड़ जाएंगे। मामले की सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल गौरव गुप्ता मौके पर पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...