गोरखपुर, जुलाई 14 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज इलाके में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गई। दोनों अपने खेत में मौजूद थे। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के ओझौली ग्राम सभा के विशुनपुर टोले में जोखन यादव (65) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई। जोखन यादव रविवार को करीब 11 बजे अपने खेत में धान की फसल की सिंचाई रहे थे कि इस बीच बारिश शुरू हो गई। जोखन बगल में स्थित बागीचे में जाकर बैठ गए। तभी आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई। बिजली गिरने की सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जोखन के दो पुत्र हैं दोनों रोजी-रोटी के लिए पर...