कन्नौज, जून 15 -- छिबरामऊ, संवाददाता। प्रेमपुर क्षेत्र के माधौनगर गांव में रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से तीन घरों के लाखों के उपकरण फुंक गए। इससे लोगों में भगदड़ मच गई और वे घरों से बाहर आ गए। कई घरों दीवारों में दरारें भी आ गई। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दंपति भी झुलस गए। क्षेत्र के माधौनगर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब रविवार की सुबह करीब छह बजे बारिश के दौरान अचानक तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली कड़की। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आकाशीय बिजली गांव के तीन मकानों पर जा गिरी। माधौनगर गांव के सुभाषचंद्र पुत्र केदार सिंह का तीन मंजिला मकान बना हुआ है। जिसमें उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही बिजली लाइट फिटिंग कराई हुई थी। रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से सारी लाइट फिटिंग जल गई और मकान का लेंटर चटक गया, दीवारों में दरारें पड़ ग...