बरेली, जून 16 -- बरेली, हिन्दुस्तान टीम। बारिश के बीच रविवार सुबह अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गई। पुलिस ने दो शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया। तीसरे मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम नहीं कराया। बहेड़ी के गांव सिमरा में रहने वाले फरदीन रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक से किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में अचानक तेज बारिश होने लगी तो बचने के लिए वह गांव मिर्जापुर रंजीत पुल के पास एक एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके परिजन ने पोस्टमार्टम से मना किया तो पुलिस ने पंचनामा भरकर शव उन्हें सौंप दिया। मीरगंज में सिंधौली गौटिया निवासी 56 वर्षीय मंगली की बारिश के दौरान मौत हुई, जिसे आकाशीय बिजली गिरने से बताया जा रहा है लेकिन प...