जमशेदपुर, अप्रैल 13 -- शनिवार शाम गोलमुरी स्थित गोल्फ ग्राउंड्स के पास स्थित एक क्वार्टर में आकाशीय बिजली गिरने से एक ताड़ के पेड़ में आग लग गई। यह घटना उस समय हुई जब तेज हवा और पानी के बीच अचानक आकाशीय बिजली ताड़ के पेड़ पर गिरी, जिससे पेड़ में आग लग गई। इस घटना को देख आसपास हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, और सूचना मिलते ही एक दमकल टीम पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की लपटें तेज़ थीं और थोड़ी देर के लिए क्वार्टर की बिजली भी चली गई थी। आग की लपटें बढ़ने के बावजूद अग्निशमन विभाग ने समय रहते आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...