बागपत, मई 3 -- चौगामा क्षेत्र के आजमपुर मुसलम में गुरुवार देर रात आकाशीय बिजली गिरने से हजारों रुपए के विद्युत उपकरण तथा सीसी टीवी कैमरे खराब हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आजमपुर मुलसम गांव में गुरुवार देर रात अचानक मौसम ने करवट बदल दी तथा तेज गर्जना के साथ हवा व बारिश शुरू हो गई। जिससे आजमपुर मुसलम गांव निवासी राजबीर के मकान की तीसरी मंजिल पर आकाशीय बिजली तेज गड़गड़ाहट के साथ गिरी गई। जिससे राजबीर के मकान में बिजली फिटिंग, इंवेटर, बेट्रा आदि सामान खराब हो गया, जबकि पड़ोसी दीपक के मकान पर लगें छह सीसी टीवी कैमरे एलईडी भी खराब हो गए। मकान भी दरार खा गया। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...