गंगापार, जुलाई 12 -- क्षेत्र के अभईपुर ग्राम सभा में गुरुवार देर रात जोरदार बरसात होने के चलते आचानक आकाशीय बिजली गिरने से एक ट्रांसफॉर्मर पर गिरी जिससे शार्ट सर्किट होने से दो अन्य ट्रांसफॉर्मर भी जल गए। इस वजह से कई गांव की विद्युत व्यवस्था धड़ाम हो गई। उपभोक्ताओं ने इस संबंध में जेई से शिकायत किया है। फिर भी अभी तक उक्त जले तीनों ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जा सके। उधर बिन बिजली किसानों को धान की रोपाई करने में समस्या उत्पन्न हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...