रुद्रपुर, अप्रैल 10 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बुधवार शाम आए तेज अंधड़ से रुद्रपुर सर्किल के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। तेज हवाओं के चलते कई जगहों पर बिजली के पोल गिर गए। जबकि कई जगहों पर तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से छह ट्रांसफार्मर भी फुंक गए। वहीं ऊर्जा निगम बिजली व्यवस्था को सुचारू करने में जुटा रहा। ऊर्जा निगम के अनुसार, बुधवार को आए तेज अंधड़ से रुद्रपुर डिविजन के रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर, दिनेशपुर और जय नगर सहित कई क्षेत्रों में करीब 15 से 20 बिजली के पोल गिर गए। वहीं कई जगह पर तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं आकाशीय बिजली गिरने से छह ट्रांसफॉर्मर फुंक गए। इस दौरान किच्छा, गदरपुर, दिनेशपुर, जय नगर, शांतिपुरी, जवाहर नगर, पंतनगर, लालपुर आदि क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभा...