जामताड़ा, जुलाई 10 -- आकाशीय बिजली गिरने से घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति खाक कुंडहित,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत माझगड़िया गांव में मंगलवार रात करीब 9:00 बजे एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से लगी आग में हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। जानकारी के अनुसार कुंडहित प्रखंड के माझगड़िया के रहने वाले लक्ष्मण पातर के पुआल की छत बारे मिट्टी के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से आग लग गई। इस वज्रपात की घटना में घर वाले तो बच गए, लेकिन आग ने घर में रखा सारा समान जलाकर खाक कर दिया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही घर जलकर स्वाहा हो गया। वहीं भुक्तभोगी लक्ष्मण पातर ने बताया कि घटना के दौरान घर में मौजूद हजारों को संपत्ति जलकर खाक हो गई। उन्होने बुधवार को अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। फ...