लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गजरौरा गांव में एक घर में आकाशीय बिजली गिरने से लाखों के जेवरात व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। लेखपाल व प्रधान ने मौका मुआयना करते हुए मुआवजा दिलाने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया है। गजरौरा के राम छबीला यादव पुत्र रामधवन रविवार को अपने घर में परिवार के साथ सो रहा था। रात करीब तीन बजे तेज बारिश हो रही थी बिजली चमक रही थी। बिजली के चमक के साथ आकाशीय बिजली उसके घर पर गिरी और आग लग गई। किसी तरह परिजनों ने बाहर भाग कर जान बचाई और शोर मचाने लगे। जब तक पड़ोस के लोग पहुंचते घर जलकर राख हो गया। रामछबीला ने बताया कि लाखों रुपए के जेवरात, छह कुंतल गेहूं, पांच कुंतल लाही, दो कुंतल मसूर समेत नगदी व कपड़े आदि जलकर राख हो गए। क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान ने मौका मुआयना किया है और पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का...