उरई, जून 15 -- शंकरपुर, संवाददाता। कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव करतलापुर में शनिवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक गांव के बाहर जानवर चरा था। घटना से गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस ने उसके शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार दोपहर को कुठौंद थाना क्षेत्र के गांव करतलापुर निवासी 45 वर्षीय ब्रजेश द्विवेदी खेत पर जानवर चरा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में ब्रजेश आ गए। ब्रजेश की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सर से पिता का साया उठ गया। बड़ा बेटा मोहित अपने पिता की मौत से गहरे सदमे में है और रो-रोकर बेसुध हो रहा है। पूरे गांव के लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं। ...