बदायूं, अप्रैल 11 -- सालारपुर। आकाशीय बिजली गिरने से नवादा इलाके में लगे 33 केवी के राउंड खंभों पर लगा इंसुलेटर फट गया। जिससे सालारपुर व सिलहरी बिजलीघरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बताया जाता है कि नवादा ट्रांसमिशन बिजलीघर से सालारपुर व सिलहरी बिजलीघरों को 33 केवी की लाइनें निकली हैं। इन लाइनों के राउंड खंभों पर गुरुवार सुबह तेज हवा व बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे खंभे पर लगा इंसुलेटर फट गया और इन बिजलीघरों से जुड़े गांव सिलहरी, कुनार, भगवतीपुर, दहेमी, बरातेगदार, शिकरापुर, मौजमपुर छज्जू आदि की बिजली आपूर्ति बाधित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...