शाहजहांपुर, अप्रैल 10 -- बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान गंभीर रूप से झुलस गया, जिसका बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है ।वृहस्पतिवार सुबह बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से गांव कुंवरपुररत्ती निवासी किसान 45 वर्षीय धनवंत सिंह गंभीर रूप से झुलस गए।धनवंत सिंह कस्बा बंडा से अपने घर जा रहे थे, घर से थोड़ी दूर पहले जब वह बाइक से पहुंचे तो आकाशीय बिजली उनके ऊपर गिर गई, जिससे वह झुलस गए। परिवार के लोगों ने उन्हें बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया था। हालत गंभीर होने पर परिवार के लोग उन्हें बरेली ले गए। जहां एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...