गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान टीम। पिपराइच थाना क्षेत्र के अगयां छोटा टोला निवासी नौमी नाथ शर्मा (46) की खेत में पानी चलाने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की सुबह 8.30 बजे धान की रोपाई के लिए नौमी नाथ शर्मा पम्पिंग सेट से खेत में पानी चला रहे थे। इस दौरान अचानक उनपर बिजली गिर गई। घायलावस्था में परिजन सीएचसी ले गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अचानक हुए इस हृदयविदारक घटना से पत्नी मंजू देवी का रो रो कर बुरा हाल है। खेती बारी के अलावा नौमी नाथ पिपराइच के गढ़वा चौराहे पर सैलून की दूकान चलाते थे, साथ में उनका बड़ा लड़का सूरज शर्मा (22) हाथ बटाता था। छोटा बेटा शिवम शर्मा (19) दो दिन पहले रोजी रोटी की तलाश में हैदराबाद का रूख अख्तियार क...