नवादा, जून 5 -- नवादा/अकबरपुर, नसं/निसं अकबरपुर प्रखंड के पकरी गांव में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान सुबोध प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है। घायलों में गोपाल कुमार और त्रिपुरारी पांडे शामिल हैं। बताया जाता है कि तीनों पैदल कहीं जा रहे थे। इसी बीच तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। लोग बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गए। इस घटना में तीनों गंभीर रुप से झुलस गए। तत्काल तीनों लोगों को अकबरपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य दोनों का इलाज न...