लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- ईसानगर क्षेत्र के शिवपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत हो गई है। युवक खेत में पेड़ लगाने के लिए खेत पर गया हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना क्षेत्र में फैलते ही शोक संवेदना में घर पर लोंगो के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने घर पहुंचकर पीड़ित पिता को दुख की घड़ी में साथ होने के साथ हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। शिवपुर गांव के रहने वाले अवधेश कुमार मिश्र होमगार्ड हैं। रविवार सुबह अवधेश का 20 वर्षीय बेटा विपुल खेत में पौधरोपण के लिए निकला था। उसके साथ गांव का एक और युवक साथ में था। रविवार दिन के करीब 11 बजे बारिश के बीच तेज बिजली कड़ककर गिर पड़ी। खेत मे मैजूद विपुल आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। बताते हैं विपुल की मौके पर ही मौत हो गई। ...