कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर, हिन्दुस्तान टीम। सोमवार की देर शाम हुई तेज बारिश के बीच रामकोला कस्बा में आकाशीय बिजली गिरी, जिससे कई घरों का इलेक्ट्रानिक और इलेक्ट्रिक सामानों के साथ घरों की वायरिंग जल गई। रामकोला में तेज हवा एवं गरज के साथ तेज बारिश हुई। इसी बीच यकायक तेज आवाज एवं चमक के साथ नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 2 बापू नगर में पूर्व सभासद कन्हैया मौर्या के घर के समीप आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मोहल्लेवासियों में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों में दहशत पैदा हो गया। बिजली गिरने से कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन वार्ड नंबर दो बापू नगर निवासी अजय मद्धेशिया, पप्पू गोंड, महावीर प्रसाद, हरिलाल, शैलेश प्रजापति के घर का वायरिंग जल गया। सबके घरों के पंखा, बल्व, टीवी, फ्रिज आदि जल गए। घरों का वायरिंग तो पूरी तरह पिघल गया। एडवोकेट रविन्द्र गौतम ने ब...