सिद्धार्थ, सितम्बर 3 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। बिस्कोहर कस्बे के निजी बस अड्डे के पास बनी पुलिस चौकी के सामने सोमवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब अधिवक्ता राम कीर्ति गुप्त के दो मंजिला मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई। देर शाम गरज-चमक व तेज आंधी के बीच हुई बारिश में मकान की दूसरी मंजिल पर बने छत पर अचानक जोरदार धमाके के साथ बिजली गिरी। बिजली गिरने से छत में बड़ा छेद हो गया। दीवार का प्लास्टर उखड़कर गिर पड़ा और पास में रखी लोहे की सीढ़ी मुड़कर टेढ़ी हो गई। घटना के वक्त अधिवक्ता अपने परिवार के साथ मकान के प्रथम तल पर मौजूद थे। अचानक आई तेज चमक और धमाके की आवाज से परिवार के लोग सहम गए। आसपास के मकानों में रह रहे लोग भी घरों से बाहर निकल आए। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली का धमाका इतना तेज था कि आसपास का इलाका कुछ पल के लिए पूरी तरह दहशत में आ ग...