रायबरेली, जुलाई 3 -- रायबरेली, संवाददाता। देर शाम अचनाक बदले मौसम ने गदागंज व डलमऊ में जमकर कहर बरपाया। गदगंज में आकाशीय बिजली गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गयी। उसके साथ ही चालीस बकरियां भी मर गयी। वहीं डलमऊ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोग झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा। गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे सांवरियन मजरे पयागपुर का में अचानक शाम को शुरू हुई तेज बारिश जमकर कहर बरपाया। बारिश होता देख उससे बचने के लिए रामरति पत्नी रामकुमार रैदास उम्र 60 वर्ष निवासी सरवारियन मजरे पयागपुर एक पेड के नीचे रुक गयी। उसी पेड़ के नीचे काफी संख्या में बकरियां भी बैठी थी। बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उसी पेड़ पर गिर गयी। जिसकी चपेट में आकर रामरति की मौत हो गयी। उस...