कुशीनगर, जून 16 -- फोटो 15 पीएडी 19 तारा देवी की फाइल फोटो मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव पैकौली निवासिनी एक महिला के ऊपर रविवार की सुबह 6 बजे आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। महिला खेत की तरफ गई थी कि वापस लौटने के दौरान बारिश आने पर रास्ते में उसके ऊपर बिजली गिर गई। परिजन उसे सीएचसी हाटा ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। पैकौली गांव निवासी योगेन्द्र भारती की पत्नी तारा देवी (32) रविवार की सुबह खेत के तरफ गई थी। इसी दौरान आसमान में यकायक बादल छाया गया तथा गरज चमक के बीच बारिश होने लगी। तारा देवी मौसम खराब देख घर की तरफ आने लगी कि इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने के कारण उसके चपेट में आ गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। इसकी जानकारी होने पर परिजन व आस पास के लोग मौके से पहुंचे और एम्बुलेंस की सहायता ...