गंगापार, सितम्बर 6 -- प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र के पनासा मत्तू का पूरा गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। चिंतामणि पाल के पुत्र अशोक पाल अपनी भेड़-बकरियों को चराने ले गए थे, तभी दोपहर लगभग 3 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे में सात भेड़ों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में कुछ भेड़ों की आंखों की रोशनी भी चली गई। परिवार के पास भेड़ पालन ही जीविकोपार्जन का साधन है। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने रिपोर्ट तैयार कर तहसील को भेजी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...