मिर्जापुर, सितम्बर 16 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के चौरा गांव में सोमवार की शाम बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से पिता-पुत्र की मौत हो गई। पिता अपने सात वर्षीय पुत्र को लेकर जंगल में मवेशी चराने गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हलिया थाना क्षेत्र के चौरा गांव निवासी 35 वर्षीय राजेश किसान थे। वें दोपहर अपने सात वर्षीय बेटे दीपक को साथ लेकर मवेशी चराने जंगल में गए थे। शाम लगभग तीन बजे अचानक बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए राजेश अपने बेटे को लेकर पलाश के पेड़ के नीचे बैठ गए। बारिश के दौरान तेज गरज चमक के साथ पलाश के पेड़ पर अचानक आकाशीय बिजली गिरी। पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र चपेट में आ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आस-पास मौजूद चरवाहों ने घटना की सूचना मृत राजेश के घरवालों क...