सोनभद्र, अप्रैल 14 -- डाला, हिन्दुस्तान संवाद। चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत स्थित गौराही टोला में शनिवार की देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार बच्चे झुलस गए। सभी को चोपन सीएचसी में भर्ती कराया गया। रविवार की हालत में सुधार होने पर इलाज के बाद घर भेज दिया गया। कोटा ग्राम प्रधान प्रहलाद चेरो ने बताया कि कोटा ग्राम पंचायत के टोला गौराही में घर के पास महुआ के पेड़ के नीचे चार बच्चे खेल रहे थे। इस बीच अचानक तेज गरज के आकाशीय बिजली महुआ के पेड़ पर गिर गई। जिससे उसी पेड़ के नीचे खेल रहे 12 वर्षीय स्नेहा पुत्री इंद्रदेव, 9 वर्षीय सुनीता पुत्री इंद्रदेव, 5 वर्षीय अभिषेक पुत्र इंद्रदेव खरवार, 5 वर्षीय ममता पुत्री हरि प्रकाश, निवासी सभी कोटा ग्राम पंचायत के टोला गौराही चपेट में आ गए। मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने स्थानीय लोगों के मद...