पीलीभीत, अगस्त 26 -- पूरनपुर, संवाददाता। बिजली के पोल पर चढकर लाइन ठीक करने के दौरान एक बिजली कर्मी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। इससे वह झुलस गया। कर्मचारी को सीएचसी लाया गया और यहां से उसे पीलीभीत रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर के रहने वाले सूरजपाल विद्युत लाइन मैन है। बताया जाता है कि वह स्थाई कर्मचारी नहीं है। मंगलवार की दोपहर वह गांव मटेना में बिजली के पोल पर चढकर लाइन को ठीक कर रहे थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर पोल से नीचे गिर गए और बेहोश हो गए। साथ में काम करने वाले लोग बुरी तरह से झुलसे लाइनमैन को सीएचसी लाए। यहां पर उपचार के बाद पीलीभीत रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...