एटा, जुलाई 9 -- शहर में दोपहर होते-होते काले घने बादलों ने आसमान को ऐसा घेर लिया, दिन में ही रात का नजारा दिखने लगा। इसके साथ ही बादलों और आकाशीय बिजली की तेज गड़गड़ाहट के साथ करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस अचानक और तेज बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं जलभराव के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। बुधवार को दोपहर में साढ़े तीन से चार बजे तक हुई झमाझम बारिश के कारण शहर के रेलवे रोड, आगरा रोड, कचहरी रोड, जेल रोड, निधौली रोड, शिकोहाबाद रोड, अलीगंज रोड, जीटी रोड आदि सभी मुख्य मार्गों एवं उनकी फुटपाथों पर जलभराव हो गया, जिससे मार्गों के किनारे खड़े वाहनों के आधे पहिए तक डूब गए। मार्गों के नाले अचानक बारिश का पानी आने से ओवरफ्लो होकर रास्तों पर बहने लगे। इतना ही नहीं प्रेमनगर, शिवगंज, नई बस्ती, शांति नगर, कटरा मोहल्ला, हो...