कुशीनगर, मई 17 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर में शुक्रवार की शाम आंधी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से कसया क्षेत्र में महिला की मौत हो गयी। खड्डा क्षेत्र में पेड़ की डाली गिरने से दबकर साइकिल सवार की मौत हो गई। पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कसया तहसील क्षेत्र के शामपुर हतवा के छोटका पिपरा निवासी संतोष गुप्ता की 45 वर्षीय पत्नी संगीता देवी, बेटी अंजू समेत चार अन्य महिलाओं के साथ बतरडेरा नहर की तरफ खेत में काम करने गई थी। शाम पांच बजे के आसपास आंधी के साथ बारिश होने लगी है। आसमान में बिजली कड़क रही थी। संगीता की बेटी समेत चार अन्य महिलाएं भाग कर घर पहुंच गयीं। उधर संगीता बगल के खेत में पेड़ से गिर रहे आम बीनने लगी। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरी। चपेट में आने संगीता की मौके पर मौत हो गई। ब...