गोरखपुर, अक्टूबर 15 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम परिसर स्थित आकाशवाणी केंद्र पर मंगलवार को आकाशवाणी के सुरक्षा अधिकारी द्वारा महानगर भाजपा के उपाध्यक्ष से बदसलूकी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि सुरक्षा अधिकारी ने भाजपा नेता से मारपीट की गई। साथ ही गेट पर ताला जड़ भाजपा नेता और उनके एक समर्थक को जबरन कमरे में बिठा लिया। निकलने पर रॉड लेकर दौड़ा लिया और हमला कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में भाजपा पार्षद और समर्थक पहुंच गए। भाजपा नेता ने कोतवाली में सुरक्षा अधिकारी देव भूषण सिंह व उसके साथियों पर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष बृजेश मणि मिश्रा मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे आकाशवाणी के पास किसी मुद्दे पर मीडिया को बाइट दे रहे थे। इसे...