काशीपुर, सितम्बर 2 -- जसपुर, संवाददाता। सांसद व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मंगलवार को नगर पंचायत महुआडाबरा में निर्माणाधीन रेडियो स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने 26 फरवरी तक रेडियो स्टेशन शुरू कराने के निर्देश दिए है। सांसद भट्ट ने बेहतर भवन बनाने पर प्रसार भारती के असिसटेंट निदेशक आरके श्रीवास्तव और भवन निर्माण कंपनी सीसीडब्लयू के इंजीनियरों की प्रशंसा की। उन्होंने निदेशक श्रीवास्तव से रेडियो स्टेशन शुरू होने में देरी की वजह पूछी तो बताया कि जिस कंपनी को ट्रांसमीटर लगाने का जिम्मा दिया गया था। वह कंपनी बीच में ही काम छोड़कर चली गई। अब नई कंपनी काम कर रही है। सांसद ने 26 फरवरी तक रेडियो स्टेशन शुरू कराने के निर्देश दिए। वहीं रेडियो स्टेशन में 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एफएम पर 80 किमी परिधि क्षेत्र के 50 लाख लोग लाभ उठा स...