बिजनौर, अक्टूबर 3 -- आकाशवाणी केन्द्र नजीबाबाद में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी कला का प्रदर्यान करने के लिये कलामंच का आयोजन किया गया। जिसमें आठ जिलो के प्रतिभागी विजेताओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। शुक्रवार को आकाशवाणी केन्द्र नजीबाबाद में आठ जिलों के कलाकारो को कलामंच के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्यान करने का मौका दिया गया। आठ जिलों के लगभग 100 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी जिसमें से अलग अलग कैटेगरी में कुल 70 प्रतिभागी चयनित किये गये। चयनित प्रतिभागियों में से अंतरिम 12 प्रतिभागियों में से निर्णायक कार्यक्रम प्रमुख शोभित शर्मा द्वारा गायन के लिये उमंग चौहान, कविता के लिये हिमानी चौधरी, वादन के लिये वंश दुआ, मिमिक्री के लिये नेहा गुप्ता, विशेष कैटेगरी में हार्दिक राजपूत एवं विची घाघट को छह प्रतिभागी विज...