बरेली, फरवरी 22 -- जलभराव की समस्या का समाधान न होने पर आकाशपुरम निवासियों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। शनिवार को मोहल्ले के लोगों ने धरना देते हुए कहा कि बीसलपुर चौराहे से जगतपुर पुलिस चौकी तक विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्लों में बिना बारिश के ही जलभराव है। समस्या विकराल हो गई है। आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने पहले भी इस समस्या की शिकायत पार्षद पति चंद्रपाल राठौर से की थी। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को जलभराव के वीडियो और तस्वीर भेजी। शुक्रवार की शाम पांच बजे तक मौके पर पहुंचने का आश्वासन दिया था, लेकिन कोई नहीं आया। इससे नाराज होकर स्थानीय नागरिकों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने मांग की है कि अतिक्रमण हटाया जाए ताकि नाले की सफाई सही से हो सके। अतिक्रमण करने वाल...