नई दिल्ली, अगस्त 2 -- भारतीय टीम के बल्लेबाज आकाशदीप शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांचवें टेस्ट मैच में बतौर नाइट वॉचमैन उतरे। मैच के तीसरे दिन उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की, जिससे भारत बड़ी बढ़त बनाने में सफल रहा। आकाशदीप लंच से पहले अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इस पारी की बदौलत वह इंग्लैंड दौर पर टेस्ट मैच में 10 विकेट हॉल और अर्धशतक बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। आकाशदीप ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में 94 गेंद में 66 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। टेस्ट में पहले अर्धशतक के साथ आकाश दीप ह्यूग ट्रम्बल, शेन वार्न, इमरान खान, कीथ मिलर और रिचर्ड हैडली के साथ एक स्पेशल सूची में शामिल हो गए हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर एक मैच में दस विकेट और एक अर्धशतक बनाने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए है...