रामनगर, सितम्बर 5 -- रामनगर, संवाददाता। लखनपुर स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों ने क्लब के संस्थापक सदस्य भूपाल सिंह बंगारी की स्मृति में विभिन्न वर्गों की क्रॉस कंट्री रेस प्रतियोगिता आयोजित की। नशे से नाता तोड़ों, खेलों से नाता जोड़ो थीम पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। शुक्रवार को दौड़ का शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट, राष्ट्रीय बॉक्सिंग कोच देवेंद्र भट्ट और कॉर्बेट निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने हरी झंड़ी दिखाकर किया। क्रॉस कंट्री सीनियर पुरुष वर्ग 10 किलोमीटर रेस में प्रथम आकाशदीप, द्वितीय अनिल मनराल और तृतीय नीरज बिष्ट, सीनियर महिला वर्ग छह किलोमीटर रेस में प्रथम हिना, द्वितीय रिची महरा और तृतीय अनिष्का व चतुर्थ स्थान लक्ष्मी जोशी ने प्राप्त किया। अंडर 15 बालक वर्ग छह किमी रेस में सौरभ सिंह रावत, शौर्य रावत, प्रशांत...