नई दिल्ली, मई 19 -- Bharat Electronics (BEL): डिफेंस सेक्टर की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के शेयर आज सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयरों में 3% तक चढ़कर 373.50 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। यह इसका 52 वीक हाई प्राइस है। इसका पिछला बंद प्राइस 363.90 रुपये है। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेगी। Rs.373.50 के मौजूदा बाजार मूल्य पर रक्षा स्टॉक इस अवधि में लगभग 22 प्रतिशत बढ़ गया है। मासिक पैमाने पर, बीईएल के शेयर की कीमत पिछले महीने में 4 प्रतिशत की बढ़त और मार्च में 22 प्रतिशत की ठोस बढ़त के बाद मई में अब तक 17 प्रतिशत से अधिक बढ़ गई है।लगातार चढ़ रहा यह शेयर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारत की एयर डिफेंस सिस्टम ने अपनी क्षमता साबित की है।...