धनबाद, अगस्त 2 -- कतरास, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के गोविंदपुर एरिया 3 क्षेत्र के अंतर्गत आकाशकिनारी मैदान के पास गुरुवार की देर रात भू-धंसान हो गई। इससे स्थानीय लोगों में दहशत व्याप्त है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह जब लोग यहां से गुजरे तो लोगों को जानकारी हुई कि यहां जमीन पर दरार व भू-धंसान हुई है। इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई। बता दें कि यहां दो वर्ष पहले भी भू-धंसान की घटना घट चुकी है, तब प्रबंधन द्वारा यहां के कुछ लोगों को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया था। घटना के बाद प्रबंधन द्वारा अब तक कोई पहल नहीं की गई है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय प्रबंधन को दी गई है, लेकिन बीसीसीएल के कोई भी अधिकारी मुआयना करने तक नहीं आए। घटनास्थल के आसपास कोई बैरिकेटिंग नहीं किए जाने से यहा...