चंदौली, अगस्त 2 -- चहनियां। चहनियां ब्लाक परिसर में शुक्रवार को आकांक्षी विकास खंड चहनियां में नीति आयोग की ओर से सात दिवसीय आकांक्षी हाट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूह, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग का स्टाल लगाया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अरुण कुमार जायसवाल ने फीता काटकर और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि और अधिकारियों ने लक्ष्मी आजीविका समूह की ओर से स्कूल ड्रेस, लोवर टी शर्ट, ट्रैक सूट, सरस्वती समूह द्वारा मोमबत्ती, चहनिया समृद्धि फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा वन ब्लाक वन प्रोडक्ट चना सत्तू, सागरिका जैविक खाद, नैनो यूरिया नैनो डीएपी, गुलाब समूह द्वारा कुश की आसनी, कृष्णा समूह द्वारा फोफी नमकीन, चिप्स, कुरकुरे प्रेरणा कैंटीन द्वारा फुलकी चाट, आरसेटी द्वारा गाय...