गया, अगस्त 4 -- नीति आयोग के तहत जुलाई से सितंबर 2024 तक चलाए गए आकांक्षी संपूर्णता अभियान में इमामगंज सीएचसी ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार समेत स्वास्थ्य टीम के कई सदस्यों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। डॉ. अशोक कुमार, एएनएम सुजाता कुमारी, रूपा माइकल, बीएचएम आशीष दत्ता, बीसीएम अमित कुमार, सीएचओ नीतीश कुमार, हेमंत कुमार, आशा अंजू कुमारी और सरिता कुमारी को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मौके पर डीएम शशांक सुभांकर भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...