घाटशिला, अगस्त 2 -- मुसाबनी। मुसाबनी आकांक्षी प्रखंड को पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य करने व लक्ष्य को प्राप्त करने के कारण तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इसे लेकर शुक्रवार को जमशेदपुर स्थित सीतगोड़ा टाउन हॉल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा प्रखंड के पांच डोमेन में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जेएसएलपीएस एवं मूलभूत संरचना शामिल हैं। इस अवसर पर बीडीओ अदिति गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि 2023 में चेतना शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में जो आंकड़े प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें प्रखंड एवं पंचायत के आंकड़े शामिल थे। वहीं, 2025 में उन आंकड़ों से काफी आगे लक्ष्य ...