कौशाम्बी, जून 27 -- नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक मंझनपुर व कौशाम्बी के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए शुक्रवार को उदयन सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा समेत निर्धारित 26 पैरामीटर पर सुधार के लिए प्रशिक्षित किया गया। आकांक्षी विकासखंड कौशांबी और मंझनपुर में विकसित कौशांबी अभियान अंतर्गत सीएसबीसी टीम से श्रेया और स्वाति के द्वारा कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के माध्यम से नोडल अधिकारियों के साथ-साथ ग्राम स्तर पर लोगों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। एक्टिविटी के माध्यम से सभी नोडल अधिकारियों को 10 ग्रुप में बांट कर प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि और सामाजिक विकास के विभिन्न पैरामीटर में कैसे सुध...