बांदा, मई 31 -- बांदा। संवाददाता जनपद में गांव-गांव जमीनी हकीकत जाने के लिए नोडल अफसर भेजे गए हैं। नोडल अफसर आकांक्षी ब्लॉक बबेरू की चार ग्राम पंचायतों में गए। जहां उन्हें समस्याओं का अंबार मिला। डीपीआरओ से साफ कहा कि गांवों में समस्याएं अब भी जीवित हैं, जिनका निराकरण किया जाए। शनिवार को भूतत्व एवं खनिकर्म लखनऊ के विशेष सचिव और नोडल अधिकारी अरुण कुमार ने मनरेगा के डिप्टी कमिश्नर अजय कुमार पांडेय के साथ आकांक्षी ब्लाक बबेरू की ग्राम पंचायत अहार, बड़ागांव, हरदौली तथा सिमौनी पहुंचे। अहार गांव में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, शौचालय, पेयजल, पीएचसी के साथ-साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगे हैंडपंप के पानी जांचा। गांव का भ्रमण कर विकास की गति को भी देखा। इसके बाद बड़ागांव पहुंचे। यहां ग्रामीणों से बातचीत की। ग्राम पंचायत हरदौली में पंचायत भवन, आयुष्म...