गंगापार, मई 30 -- आकांक्षी ब्लॉक के गावों में कराए जा रहे विकास कार्यों में लापरवाही मिलने पर संबंधित अफसरों को फटकार लगाते हुए लखनऊ मंडल के आयुक्त नरेंद्र सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान कहा कि धांधली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को आकांक्षी ब्लॉक बहरिया के कहली गांव में निरीक्षण के साथ ही बैठक हुई। इसमें स्वास्थ विभाग, आईसीडीएस विभाग के कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही कृषि विभाग, आजीविका मिशन पर भी चर्चा की गई। वह उप स्वास्थ्य केंद्र कहली के निरीक्षण में कहा है कि विभाग के मुख्यता तीन इंडिकेटर- प्रथम तिमाही में गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण, 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी पुरूष और महिलाओं की डायबिटीज व रक्तचाप की निशुल्क जांच की जाए। बाल विकास विभाग को सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण एवं उनका पोषण ट्रैकर पर पंजीकरण का निर्देश दिया...