एटा, मई 29 -- जनपद के आकांक्षी ब्लॉकों का निरीक्षण करने के लिए शासन से तीन सचिव एटा आ रहे हैं। यह लोग तीन दिन तक यहां पर रहकर ब्लॉकों का हाल देखेंगे। निरीक्षण को लेकर दिन भर अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। जिन स्थानों का निरीक्षण किया जाना है उन स्थानों पर पहुंचकर हाल देखा गया। डीएसटीओ ने बताया कि शुक्रवार की ओर से निर्देश मिले है कि जिले के आकांक्षी ब्लॉक सकीट, जैथरा सहित को चुना गया था। इन ब्लॉकों में प्रशासन की ओर से काम कराए गए थे। इन क्षेत्रों में विशेष कार्य कराने के लिए सरकार ने योजना चलाई थी। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी जैसे ही मूलभूत व्यवस्थाओं को सही करने के लिए कहा गया था। पिछले तीन वर्षों से इन ब्लॉकों में काम कराए गए है। इन सभी कार्यों का हाल देखने के लिए शासन की ओर से तीन सचिवों को तैनात किया गया है। यह लोग हर क्षेत्र मे...