सोनभद्र, मई 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा में शिक्षा, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के संबंध में समीक्षा की। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आकांक्षात्मक ब्लाक चतरा में सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य व आंगनबाड़ी केंद्रों पर निर्धारित मानक के अनुरूप सुनिश्चित कराई जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। जनपद के आकांक्षात्मक विकास खंड चतरा में आये बदलाव का स्थलीय परीक्षण भी किया जाये और इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट प्रति सप्ताह प्रस्तुत की जाए। ब्लाक में किये जा रहे कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। कहा कि नीति आयोग द्वारा संचालित इन...